Program Deatils

संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय योगदान: गादोज बालिका विद्यालय को मिली जल सुविधा

Gadoj (16-05-2025)

आज संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, जखराना द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, गादोज को एक वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया। इससे विद्यालय की पेयजल समस्या का समाधान होगा। ट्रस्ट सचिव डॉ० Shanu Yadav जी ने बताया कि विद्यालय में पेयजल की समस्या को देखते हुए ट्रस्ट ने यह वाटर कूलर भेंट किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी विद्यालय की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रस्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित सभी ने ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।