दिनांक 17 मई 2020 को संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना के ट्रस्ट सचिव डॉ० शानू राजकुमार यादव के नेतृत्व में बहरोड़ क्षेत्र के गांव खेड़की, कांकर छाजा, खरखड़ा में जरूरतमंद लोगो को 200 खाद्य सामग्री किट वितरित किया गया इस मौके पर ट्रस्ट चेयरमैन जयराम यादव ने बताया कि इस संकट कि घड़ी में क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगो की हरसंभव मदद का प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर तीनों गांवो के सरपंच मदनलाल, खेड़की पंच सतीश, कांकर छाजा पंच शेर सिंह, खरखड़ा पंच सोनू, ट्रस्ट सदस्य राजेश (कालू ठेकेदार), धर्मवीर मेहता, सुनील , अमन, विपिन, सत्यवीर , पवन, मोनू, डॉ० दीपक शर्मा व ग्रामीण मौजूद थे