आज ग्राम पंचायत रिवाली एवं ग्राम भिटेड़ा में कोराना के संक्रमण को नस्ट करने के लिए डीप सैनेटाएज दवा का छिड़काव करवाया गया तथा मास्क वितरित किए गए व कोरोना से बचाव की जानकारी दो गयी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार यादव सेक्रेटरी कमल यादव, नवीन बहरोड, अजय जांगिड़, भूप सिंह यादव, सिकंदर यादव, कृष्ण कुमार, जले सिंह यादव, विनोद कुमार, सुभाष सेन एवम् ग्रामवासी मौजूद रहे ।सभी का हार्दिक आभार।