संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने कोरोना महामारी से लड़ने के प्रति अपने दायित्व का पालन करते हुए दिनांक 17/04/2020 को सचिव डॉक्टर *शानू राजकुमार यादव* के नेतृत्व में बहरोड़ तहसील के भगवाड़ी कला, भगवाड़ी खुर्द, बालपुरा , कुरेली गाँवो व आसपास के जरूरतमंद बंजारा परिवारों समेत 100 से अधिक परिवारों को को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
किट मे आटा, दाल, तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, जीरा, साबुन, सैनिटाईज़र व बिस्किट समेत दस आइटम रखे गये हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन जयराम यादव बाबू मोदी अमन बिजेपाल ज़ख़राना सरपंच नवयुवक मंडल सदस्य उपस्थित रहे । ट्रस्ट सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक खाध सामग्री को पहुँचाने में भगवाड़ी ग्राम पंचायत , सरपंच व नवयुवक मंडल के प्रति आभार व्यक्त करता है।
ट्रस्ट अध्यक्ष जयराम यादव ने बताया कि इस संकट की घड़ी में क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद का प्रयास जारी है। सभी भामशाहों व संस्थाओं का प्रयास सराहनीय है , साथ ही सभी सक्षम लोगों से भी अपील है कि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करने आगे आयें। सभी लोग मिलकर ही कोरोना संकट का सामना कर सकते हैं।