कोरोना महामारी से इस समय इन्सान जहां हैरान परेशान है, वहीं मूक पशु पक्षी उस से भी ज़्यादा परेशान हैं, जो कि ना बोल सकते हैं तथा ना ही अपनी समस्या बता सकते हैं । संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने मूक प्राणीयों के प्रति अपनी सामाजिक व नैतिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए दहमी ग्राम स्थित गौशाला में तूड़े की गाड़ी व ख़ल के कट्टे भेंट किए। साथ ही मनसा माता मंदिर में पक्षियों के लिए अनाज भेंट किया व पानी के लिए परिंदे बांधे ताकि महामारी व भीषण गर्मी के समय उनको परेशानी ना हो।
18/04/2020 को सचिव डॉक्टर *शानू राजकुमार यादव* के मार्गदर्शन में इस नेक कार्य को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन जयराम यादव, गौशाला प्रभारी, सुनील कुमार, अमन कुमार, विपिन ज़ख़राना, पवन बहरोर , राजिया दहमी व पुनीत शर्मा हिंजापुर आदि उपस्थित रहे ।