दिनांक 24/04/2020 को सन्तोष देवी चैरीटेबल ट्रस्ट ने बहरोड़ तहसील के ज़ख़राना, जटगाँवड़ा व गुवाना में 500 परिवारों को को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
किट मे आटा, दाल, तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, जीरा, साबुन, सैनिटाईज़र व बिस्किट समेत घर की सामान्य ज़रूरत के दस आइटम रखे गये हैं।
सचिव शानू राजकुमार ने बताया इस अवसर पर चेयरमैन जयराम यादव, बाबू मोदी ज़ख़राना, सुनील कुमार , अमन , अभिमन्यु राजेश कालू पंचायत सदस्य , युवक मण्डल सदस्य आदि उपस्थित रहे । ट्रस्ट सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक खाध सामग्री को पहुँचाने में सभी के प्रति आभार व्यक्त करता है।