संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जगुवास, तलवाड़, मोमनपुर, सर्विंदपुरा में कोराना के संक्रमण को नस्ट करने के लिए डीप सैनेटाएज दवा का छिड़काव करवाया गया तथा मास्क वितरित किए गए।
सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया वह बचाव के उपाय बताएं। इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहने का सुझाव दिया वह एक दूसरे से दूरी बनाएं मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोए तथा विश्वास दिलाया कि समाज में इस संकट की घड़ी में जो भी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री सैनिटाइजेशन का छिड़काव मास सैनिटाइजर और अन्य प्रकार की जरूरत के सामान समय-समय पर मुहैया करवाया जाएगा । इस मौके पर ट्रस्ट चेयरमैन श्री जयराम यादव ने विश्वास दिलाया कि देश की संकट की घड़ी में ट्रस्ट से जो भी लोगों की मदद हो सकेगी समय-समय पर करने के लिए तैयार है।।ग्रामीणों ने ट्रस्ट के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की वह ट्रस्ट का आभार जताया।
इस अवसर पर पवन नेताजी, विपिन जखराना नेता नवीन बहरोड़, बलवान सिंह रघुवीर चौधरी श्री चंद यादव लालाराम रोशन लाल सूरत सिंह अमर सिंह दीनदयाल बलराज यादव फुल सिंह मैनेजर कृष्ण कुमार परमेश्वर मातादीन दीन कैलाश रतन सिंह राम सिंह लीलाधर शर्मा आदि उपस्थित रहे।