संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट #जखराना की ओर से राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जखराना में रसोई का निर्माण करवाया गया। ट्रस्ट की ओर से लगभग 125000रू की लागत से विद्यालय में रसोई का निर्माण व मुख्य द्वार का पुनरुद्धार व पेंटिंग का कार्य करवाया गया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक मोनिका यादव ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से रसोई व मुख्य द्वार की समस्या थी। इसकी वजह से विद्यालय में आवारा पशु व जानवर घुस आते थे। जो बच्चों की पढ़ाई में बाधा डालते थे। उन्होंने ट्रस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि ट्रस्ट ने हमारे एक ही निवेदन पर विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण व बच्चों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक पेंटिंग की व्यवस्था करवाई। शाला स्टाफ ने ट्रस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रस्ट क्षेत्र में हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता हैं चाहे वह शैक्षणिक कार्य, स्वास्थ्य संबंधी, पर्यावरण या अन्य किसी भी प्रकार की सामाजिक जरूरत का काम हो ट्रस्ट एक बार के निवेदन में उस कार्य को करने की भरसक कोशिश करता है। इस अवसर पर रामचंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव, वीरेंद्र सिंह, सरोज बाला, भीम सिंह यादव, यशवंत सिंह, मीना यादव, महेंद्र यादव, अभिमन्यु व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।