प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजोरावास एवं ग्रामवासियों के आग्रह पर आज ट्रस्ट द्वारा सीमेंट कुसि॔यां सप्रेम भेट की गई । इस अवसर पर ग्रामवासियों ने ट्रस्ट सचिव डॉ Shanu Yadav का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अभिमन्यु, प्रवीण यादव, विजय सेठ, जे. डी.यादव, जयपाल यादव, राधेश्याम, योगेश, रामस्वरूप पीटीआई,जगन, रामानन्द, रामसिंह, हजारीलाल,सोहन हवलदार, सुनील, जयदर्थ आदि ग्रामीण मौजूद थे।