आज बहरोड़ स्थित श्री धर्मचन्द गांधी जैन महाविद्यालय में संतोष देवी चेरिटेबल ट्रस्ट, जखराना द्वारा निर्मित ट्यूबवेल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होना मेरे लिए गौरव का विषय रहा। शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक अत्यंत पुण्य का कार्य है और मैं इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट की सराहना करती हूँ। इससे महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही, मैं महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्वागत और सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। आप सभी का स्नेह और सम्मान मेरे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।