Program Deatils

संतोष देवी चेरीटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना द्वारा चलाये जा रहे जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

Behror (24-12-2024)

आज #बहरोड़_विधानसभा_क्षेत्र के गाँव गोकलपुर मे भावना बाल पर्यावरण एवं शिक्षा संस्थान खोहर व संतोष देवी चेरीटेबल ट्रस्ट ज़ख़राना द्वारा चलाये जा रहे जीवन कौशल शिक्षा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया। राठ क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में अधिक से अधिक महिला परिवारों को इस मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएँ ।♀️